भारतीय स्टेट बैंक
राजभाषा अनुभाग,दिल्ली आंचलिक कार्यालय -1
राजभाषा पखवाडा 2020
भारतीय स्टेट बैंक के दिल्ली आंचलिक कार्यालय -1 राजभाषा अनुभाग के द्वारा राजभाषा पखवाडा 2020 के दौरान हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न गतिविधियां की गईं। हिन्दी दिवस दिनांक 14 सितम्बर के अवसर पर सहायक महा प्रबन्धक (अनुपालन) श्री वीर भान शर्मा की अध्यक्षता में उदधाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष महोदय श्री रजनीश कुमार का संदेश पढकर सुनाया गया । इस अवसर पर दिल्ली प्रशासनिक कार्यालय-1 के अधीन सभी अनुभागों एवं क्षेत्रों के लिए एक प्रयोजन मूलक हिन्दी कार्यशाला आयोजित की गयी ।
इसके अतिरिक्त निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया ।
-
अधीनस्थ वर्ग के कर्मचारियों के लिए हिंदी सुलेख प्रतियोगिता
-
ऑनलाइन स्वरचित कहानी लेखन प्रतियोगिता,
-
ऑनलाइन हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता
विषय - बैंक की व्यवसाय वृद्धि में हिन्दी एवं क्षेत्रीय भाषाओं का योगदान
-
ऑनलाइन संस्मरण लेखन प्रतियोगिता
विषय - कोविड़ 19 पर मेरा अनुभव का आयोजन किया गया।
इन विभिन्न प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त क्षेत्र एवं अनुभागों से हिन्दीमें उत्कृष्ट कार्य के लिए 03 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक सहायक महा प्रबन्धक (अनुपालन) श्री वीर भान शर्मा,मुख्य प्रबन्धक मानव संसाधन श्री संजय कुमार , श्रीमती नीता पाण्डेय, श्री सुशील आहुजा एवं श्रीमती पूनम पुरी रहीं । इन प्रतियोगिताओं में सहभागिता करते हुए स्टाफ सदस्यों का उत्साह देखते ही बनता था।
दिल्ली आंचलिक कार्यालय-1 के द्वारा राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 22अक्तूबर 2020 को श्री प्रणय रंजन द्विवेदी , उपमहाप्रबंधक (व्यवसाय एवं परिचालन-1) की अध्यक्षता में कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया । सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सहभागिता पुरस्कार भी प्रदान किए गए। ****2
-2-
उपमहाप्रबंधक (व्यवसाय एवं परिचालन-1) महोदय ने भारत सरकार की निर्धारित राजभाषा नीतियों का पूर्ण अनुपालन एवं लक्ष्य प्राप्त करने के प्रति प्रयत्नशील बने रहने को कहा एवं सभी विजेताओं को बधाई दी। दिल्ली प्रशासनिक कार्यालय-। के अधीन सभी शाखाओं में भी राजभाषा पखवाडा 2020 के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कृत कियागया।
इसी के साथ भारतीय स्टेट बैंक,राजभाषा अनुभाग, दिल्ली प्रशासनिक कार्यालय-। ने दिल्ली स्थित नराकास सदस्य बैंकों के लिए “ कोविड़ 19 पर मेरा अनुभव” प्रतियोगिता का आयोजन किया. निर्णायक की भूमिका में पंजाब नेशनल बैंक के श्री बलदेव मल्होत्रा रहे । विजेताओं में भारतीय स्टेट बैंक , पंजाब एंड सिंध बैंक , भारतीय रिजर्व बैंक तथा बैंक ऑफ इंडिया बैंक रहे।
***********
|