नवीनतम समाचार


 
  भारतीय स्टेट बैंक का पता
 

भारतीय स्टेट बैंक

राजभाषा अनुभाग,दिल्‍ली आंचलिक कार्यालय -1

राजभाषा पखवाडा 2020

 

भारतीय स्‍टेट बैंक के दिल्‍ली आंचलिक कार्यालय -1 राजभाषा अनुभाग के द्वारा राजभाषा पखवाडा 2020 के दौरान हिन्‍दी के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्‍न गतिविधियां की गईं। हिन्‍दी दिवस दिनांक 14 सितम्‍बर  के अवसर पर सहायक महा प्रबन्‍धक (अनुपालन) श्री वीर भान शर्मा की अध्‍यक्षता में उदधाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अध्‍यक्ष महोदय श्री रजनीश कुमार का संदेश पढकर सुनाया गया । इस अवसर पर दिल्ली प्रशासनिक कार्यालय-1 के अधीन सभी अनुभागों एवं क्षेत्रों के लिए एक प्रयोजन मूलक हिन्दी कार्यशाला आयोजित की गयी ।

 

इसके अतिरिक्त निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया ।

  1. अधीनस्‍थ वर्ग के कर्मचारियों के लिए हिंदी सुलेख प्रतियोगिता
  2. ऑनलाइन स्वरचित कहानी लेखन प्रतियोगिता,
  3. ऑनलाइन हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता

विषय - बैंक की व्यवसाय वृद्धि में हिन्दी एवं क्षेत्रीय भाषाओं का योगदान

  1. ऑनलाइन संस्मरण लेखन प्रतियोगिता

विषय -  कोविड़ 19 पर मेरा अनुभव  का आयोजन किया गया।

 

इन विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के अतिरिक्‍त क्षेत्र एवं अनुभागों से हिन्‍दीमें उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए 03 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्‍कृत किया गया। निर्णायक सहायक महा प्रबन्‍धक (अनुपालन) श्री वीर भान शर्मा,मुख्‍य प्रबन्‍धक मानव संसाधन श्री संजय कुमार , श्रीमती नीता पाण्‍डेय, श्री सुशील आहुजा एवं श्रीमती पूनम पुरी रहीं । इन प्रतियोगिताओं में सहभागिता करते हुए स्‍टाफ सदस्‍यों का उत्‍साह देखते ही बनता था।

 

दिल्‍ली आंचलिक कार्यालय-1 के द्वारा राजभाषा पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 22अक्‍तूबर 2020 को श्री प्रणय रंजन द्विवेदी , उपमहाप्रबंधक (व्‍यवसाय एवं परिचालन-1) की अध्यक्षता में कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया । सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सहभागिता पुरस्‍कार भी प्रदान किए गए।                                 ****2

-2-

 

उपमहाप्रबंधक (व्‍यवसाय एवं परिचालन-1) महोदय ने भारत सरकार की निर्धारित राजभाषा नीतियों का पूर्ण अनुपालन एवं लक्ष्‍य प्राप्‍त करने के प्रति प्रयत्‍नशील बने रहने को कहा एवं  सभी विजेताओं को बधाई दी। दिल्ली प्रशासनिक कार्यालय-। के अधीन सभी शाखाओं में भी राजभाषा पखवाडा 2020 के दौरान विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पुरस्‍कृत कियागया।

 

इसी के साथ भारतीय स्‍टेट बैंक,राजभाषा अनुभाग, दिल्ली प्रशासनिक कार्यालय-। ने दिल्‍ली स्थित नराकास सदस्‍य बैंकों के लिए “ कोविड़ 19 पर मेरा अनुभव” प्रतियोगिता का आयोजन किया. निर्णायक की भूमिका में पंजाब नेशनल बैंक के श्री बलदेव मल्होत्रा रहे । विजेताओं में भारतीय स्‍टेट बैंक , पंजाब एंड सिंध बैंक , भारतीय रिजर्व बैंक तथा बैंक ऑफ इंडिया बैंक रहे।      

 

***********

 

 

  हिंदी भाषा को आजकल विश्‍व स्‍तर पर जो सम्‍मान प्राप्‍त हो रहा है, उससे हम सब हिंदी प्रेमी उत्‍साहित हैं ।  हिंदी भाषा की मिठास और संप्रेषणीयता से प्रभावित प्रत्‍येक भारतीय अपने सामान्‍य कामकाज में हिंदी का प्रयोग करने लगा है ।  हिंदी का प्रयोग बैंकिंग क्षेत्र में भी उतना ही महत्‍व रखता है जितना अन्‍य किसी क्षेत्र में ।  हमारे बैंक द्वारा हिंदी भाषा को दिया जा रहा प्रोत्‍साहन कदम-कदम पर दिखाई दे रहा है ।  कंप्‍यूटरीकृत बैंकिंग में कोर-बैंकिंग के अंतर्गत सर्वप्रथम हमारे बैंक ने ग्राहकों के लिए पास-बुक एवं खाता-विवरणी हिंदी भाषा में भी जारी करना प्रारंभ कर दिया है ।  हम  आंतरिक कामकाज में भी वार्षिक लक्ष्‍य प्राप्‍त करने की ओर अग्रसर हैं ।  इसके अतिरिक्‍त हमने राजभाषा नीति के अंतर्गत कंप्‍यूटर में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 'यूनीकोड' का प्रयोग करना भी प्रारंभ कर दिया है ।

बैंक का सीधा संपर्क ग्राहकों से होता है और इसके लिए यह अति आवश्‍यक है कि हम ग्राहकों से उनकी ही भाषा में बात करें ।  ग्राहकों से उनकी भाषा में बात करने से उनकी मांगों एवं समस्‍याओं को आसानी से समझा जा सकता है और उन्‍हें बेहतर सेवा प्रदान की जा सकती है ।  हमें जटिल शब्‍दों के स्‍थान पर सरल और बोलचाल की भाषा का प्रयोग करना है ।  किसी भी संस्‍थान के विकास में भाषा का योगदान सर्वोपरि होता है । हम ग्राहकों के साथ उनकी ही भाषा में पत्र-व्‍यवहार करें जिससे हमारे बैंक के व्‍यवसाय-विकास में उनका महत्‍वपूर्ण सहयोग प्राप्‍त होता रहे ।

राजभाषा के दृष्टिकोण से दिल्‍ली मंडल 'क' क्षेत्र में होने के कारण हमारा संवैधानिक दायित्‍व भी बढ़ जाता है ।  हमारी सभी शाखाओं में राजभाषा नीति का उचित तरीके से पालन किया जा रहा है ।  कंप्‍यूटर युग में भी भारतीय स्‍टेट बैंक ने हिंदी के महत्‍व को कहीं भी कम नहीं होने दिया है । दिल्‍ली मंडल की साईट पर राजभाषा विभाग का लिंक भी बना हुआ है ।  वर्तमान में संपूर्ण विश्‍व में हिंदी भाषा की बढ़ती लोकप्रियता से मनोबल में और वृद्धि हुई है ।
   
   






दिल्‍ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति दिल्‍ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति

भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के तत्‍वावधान में दिल्‍ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति का गठन किया गया है । समिति के संयोजन का दायित्‍व पंजाब नैशनल बैंक के पास है । समिति की उदघाटन बैठक दिनांक 28 सितम्‍बर, 1994 को आयोजित की गई जिसका उदघाटन भारत सरकार, गृह मंत्रालय में केंद्रीय उप गृह मंत्री, माननीय श्री राम लाल राही ने किया ।


अधिक जानकारी के लिए

  Copyright© 2009 Delhi Bank Narakas, All Right Reserved