स्थापना : भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) की स्थापना संसद द्वारा पारित अधिनियम के तहत एक प्रमुख वित्तीय संस्थान के रुप में 2 अप्रैल 1990 में हुई थी । मिशन : आर्थिक वृद्धि, रोजगार सृजन तथा संतुलित क्षेत्रीय विकास की प्रक्रिया में योगदान करने की दृष्टि से अल्प, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र का सशक्तिकरण करना । कार्यकलाप : सिडबी अल्प, लघु और मध्यम उद्यमों के वित्तपोषण एवं विकास के लिए प्रत्यक्ष वित्त, प्राप्य वित्त, पुनर्वित्त, अल्प वित्त आदि योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न उत्पाद एवं सेवाएं उपलब्ध करवाता है । सिडबी द्वारा सावधि जमा राशियां भी स्वीकार की जाती है । नई दिल्ली स्थित कार्यालय : नई दिल्ली में सिडबी का क्षेत्रीय कार्यालय स्थित है जो दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश स्थित शाखा कार्यालयों के नियंत्रण का कार्य करता है । नई दिल्ली शाखा कार्यालय सिडबी की सबसे बड़ी शाखाओं में से एक है तथा यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में अल्प, लघु एवं मध्यम उद्यमों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है ।
|
|
- स्थापना : भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) की स्थापना संसद
द्वारा पारित अधिनियम के तहत एक प्रमुख वित्तीय संस्थान के रुप में 2 अप्रैल 1990
में हुई थी ।
- मिशन : आर्थिक वृद्धि, रोजगार सृजन तथा संतुलित क्षेत्रीय विकास
की प्रक्रिया में योगदान करने की दृष्टि से अल्प, लघु और मध्यम उद्यम (MSME)
क्षेत्र का सशक्तिकरण करना ।
- कार्यकलाप : सिडबी अल्प, लघु और मध्यम उद्यमों के वित्तपोषण एवं
विकास के लिए प्रत्यक्ष वित्त, प्राप्य वित्त, पुनर्वित्त, अल्प वित्त आदि योजनाओं
के अंतर्गत विभिन्न उत्पाद एवं सेवाएं उपलब्ध करवाता है । सिडबी द्वारा सावधि जमा
राशियां भी स्वीकार की जाती है ।
- नई दिल्ली स्थित कार्यालय : नई दिल्ली में सिडबी का उत्तर अंचल
कार्यालय स्थित है जो दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा,
हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ तथा जम्मू एवं कश्मीर राज्यों में स्थित शाखा कार्यालयों के
नियंत्रण का कार्य करता है । नई दिल्ली शाखा कार्यालय सिडबी की सबसे बड़ी शाखाओं
में से एक है तथा यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में अल्प, लघु एवं मध्यम
उद्यमों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है ।
- नई पहल : सिडबी ने हाल ही में जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी संस्था
(JICA) से ऋण-व्यवस्था (Line of Credit) का करार किया है जिसके तहत अल्प, लघु एवं
मध्यम उद्यम इकाइयों द्वारा ऊर्जा कार्यकुशल उपकरणों के क्रय के लिए
प्रतिस्पर्धात्मक ब्याज दरों पर ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है । इसके अतिरिक्त
सिडबी, नई दिल्ली ने DFID के सहयोग से अल्प, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्रों में
ऊर्जा संरक्षण की दिशा में एक व्यापक ब्रोशर बनाया है तथा यह ब्रोशर सभी उद्यमों
को ऋण-स्वीकृति पत्र के साथ ही भेजा जा रहा है । ब्रोशर में इस क्षेत्र में ऊर्जा
कार्यकुशलता के प्रभावी उपायों से उत्पादकता एवं गुणवत्ता के वर्तमान स्तरों को
बनाए रखते हुए ऊर्जा की खपत को कम किए जाने के उपाय वर्णित है । ब्रोशर की प्रतियां
सिडबी के अन्य शाखा कार्यालयों को भी भेजी गई है ताकि इसका व्यापक स्तर पर प्रचार
किया जा सके ।
- राजभाषा कार्यान्वयन :सिडबी के नई दिल्ली कार्यालय अपने
कार्यालयीन कामकाज में सरकार की राजभाषा नीति के अनुसार हिंदी कार्यान्वयन के लिए
पूर्ण रुप से सजग है । संसदीय राजभाषा समिति की तीसरी उपसमिति द्वारा नई दिल्ली
शाखा कार्यालय के 05 फरवरी 2009 को राजभाषा सम्बन्धी निरीक्षण के दौरान कार्यालय
में हिंदी में कामकाज की प्रगति की प्रशंसा की गई थी । बैंक नगर राजभाषा
कार्यान्वयन समिति, नई दिल्ली ने राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजभाषा
शील्ड प्रतियोगिता 2009 के अंतर्गत सिडबी, नई दिल्ली को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया
है । सिडबी, नई दिल्ली ने दिल्ली स्थित बैंकों / वित्तीय संस्थानों के स्टाफ
सदस्यों हेतु बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, नई दिल्ली के तत्वावधान में
सितम्बर 2009 में अंतर बैंक प्रश्न मंच प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया । इसके
अतिरिक्त 14 से 29 सितम्बर 2009 के दौरान कार्यालय में हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया
गया जिसमें स्टाफ सदस्यों के लिए विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
तथा पखवाड़े के दौरान हिंदी में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले स्टाफ सदस्यों को
पुरस्कार प्रदान किए गए ।
|